खैरागढ़ उपचुनाव मतदान-एक बजे तक 53 फीसदी मतदान, सीएम भूपेश ने कहीं यह बात

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।खैरागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. दोपहर एक बजे तक 52.74 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ में जीत का दावा किया है. उन्होंने भारी मतदान पर खुशी जताई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सीएम ने कहा कि लोग बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. परिणाम बेहतर होंगे. सरकार के कार्य और जिला बनाने के मुद्दे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है. भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. शाम होते-होते 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान के आंकड़े सामने आएंगे. मेहनत करना हमारा काम है और 2023 में भी इसका परिणाम दिखेगा, जो कार्य किए जा रहे हैं उस पर परिणाम मिलेगा. कार्यकर्ता की ओर से मेहनत किया जाएगा. परिणाम जरूर हमारे पक्ष में आएंगे. आय से अधिक संपत्ति मामले पर रमन सिंह को नोटिस दिए जाने पर बघेल ने कहा कि हम लोग लगातार आरोप लगाते रहे है. न्यायालय ने जो आदेश दिया है वह स्वागत योग्य है. नीति आयोग के रिपोर्ट में बिजली व्यवस्था में छग पीछे रहने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं यह आंकड़े किस प्रकार के हैं, भारत सरकार के आंकड़े में हमें पहले ही सम्मान मिला है. इन आंकड़ों के बारे में मुझे जानकारी नहीं है.

खैरागढ़ चुनाव को लेकर नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का ने लोगों के रुझान को कांग्रेस के प्रति बताया है. मंत्री डहरिया ने कहा कि लोगो में कांग्रेस के लिए बेहतरीन रुझान है. अच्छा मतदान हो रहा है. सरकार के कार्यों के प्रति लोगो का रुझान है. खैरागढ़ हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है. सीएम भूपेश बघेल के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ वहां की जनता को मिल रहा है. भाजपा के जीत के दावों को लेकर डहरिया ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रहा. रमन सिंह कुछ कार्य नहीं कर पाए, उनके बचे हुए कार्यों को अब कांग्रेस ने किया है और आगे भी करेगी. हमारी योजनाओं का प्रतिसाद लोगो को मिलेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close