कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के आसार, मंत्रालय में CS के साथ चल रही फेडरेशन प्रतिनिधियों की बातचीत, फेडरेशन ने तय किया है एक फार्मूला


रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीए और एचआरए को लेकर पिछले 22 अगस्त से चल रही कर्मचारियों अधिकारियों की बेमुद्दत हड़ताल को लेकर जल्दी ही कोई समाधान निकलने की उम्मीद है। खबर है कि सिलसिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया है। यह खबर लिखे जाने तक मंत्रालय में प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव के साथ बातचीत जारी है।
22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई समाधान निकालने की पहल पिछले दिनों से चल रही है। इस सिलसिले में प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने एक फार्मूला भी तय किया है। समझा जा रहा है कि इस फार्मूले के तहत ही कोई समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। इस सिलसिले में प्रशासन ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार 12:00 बजे मंत्रालय में बातचीत के लिए बुलाया है। प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय पहुंच गया है। जहां उनकी मुख्य सचिव के साथ बातचीत चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को लेकर जल्द ही कोई समाधान सामने आ सकता है।