कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के आसार, मंत्रालय में CS के साथ चल रही फेडरेशन प्रतिनिधियों की बातचीत, फेडरेशन ने तय किया है एक फार्मूला

Shri Mi
1 Min Read
samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीए और एचआरए को लेकर पिछले 22 अगस्त से चल रही कर्मचारियों अधिकारियों की बेमुद्दत हड़ताल को लेकर जल्दी ही कोई समाधान निकलने की उम्मीद है। खबर है कि सिलसिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया है। यह खबर लिखे जाने तक मंत्रालय में प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव के साथ बातचीत जारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई समाधान निकालने की पहल पिछले दिनों से चल रही है। इस सिलसिले में प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने एक फार्मूला भी तय किया है। समझा जा रहा है कि इस फार्मूले के तहत ही कोई समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। इस सिलसिले में प्रशासन ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार 12:00 बजे मंत्रालय में बातचीत के लिए बुलाया है। प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय पहुंच गया है। जहां उनकी मुख्य सचिव के साथ बातचीत चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को लेकर जल्द ही कोई समाधान सामने आ सकता है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close