CG नांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन पर नान इंटरलाकिंग का काम, 2-4 तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण एवं पानियाजॉब रेलवे स्टेशन को नॉन इंटरलोकिंग से जोड़ने का कार्य होना है।यह कार्य  03 से 04 फरवरी, तक किया जाएगा इस वजह से कुछ  ट्रेनों को रद्द किया गया है।रद्द होने वाली गाडियाँ –
– 03 से 04 फरवरी,  तक दुर्ग से  चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

– 03 से 04 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
 
– 03 से 04 फरवरी,  तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।

– 03 से 04 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

– 02, 03 एवं 04 फरवरी,  तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

– 03, 04 एवं 05 फरवरी,  तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

-03 एवं 04 फरवरी,  को बरौनी एवं गोंदिया से चलने वाली 15231/15232 बरौनी- गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

-03 एवं 04 फरवरी,  को रायगढ़ एवं गोंदिया से चलने वाली 12069/12070 रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close