07 Mar 2021
व्याख्याता (ई) संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची,देखिये आपका नंबर कितने नंबर पर…पूरी लिस्ट
रायपुर।लोक शिक्षण संचालनालय ने व्याख्याता (ई) संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया है.डीपीआई ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी किया है। पत्र में उल्लेख है कि व्याख्याता (ई) संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाकर त्रुटियों के संबंध में अभ्यावेदन चाहा गया था. आपत्तियों के निराकरण के बाद 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में व्याख्याता (ई) संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है.