विधिक साक्षरता शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया। आयोजित शिविर में जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर रेशमा वैरागी के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गई।गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवम छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाविरगंज में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर रेशमा बैरागी ने स्कूली छात्र छात्राओं को विधिक संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहा की हमें मौलिक एवम महत्वपूर्ण कानूनों के संबंध में जानकारी रखना अति आवश्यक है किसी भी घटना घटित होने पर हमें अपनी बातों को पुलिस के समक्ष बेझिझक रूप से रखना चाहिए। उन्होंने नशा खोरी एवम बाल विवाह पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि हमें नशा खोरी से दूर रहना चाहिए किसी भी प्रकार का नशा का सेवन करने से हमें शारीरिक, आर्थिक एवम मानसिक रूप से बहुत हानि होती है

हमें इससे दूर रहना चाहिए तथा जो लोग नशा खोरी कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए साथ ही बाल विवाह पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि हमें संविधान द्वारा निर्धारित आयु में ही विवाह करना चाहिए। कहीं भी बाल विवाह करने की जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल करके इसकी शिकायत करनी चाहिए। महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं साथ ही उन्होंने बालिका भ्रूण हत्या सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान संकुल प्राचार्य संजय गुप्ता समन्वयक गौशुल आजम शिक्षक पतिराम पाटले‚आनंद चौबे‚खलील अहमद‚गायत्री सिंह‚सरोज गुप्ता‚अंकिता शुक्ला‚प्रह्लाद सिंह संजय यादव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाविरगंज के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close