CG-पुरानी पेंशन योजना बहाली व क्रमोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की प्रांतीय महासचिव कमलेश्वर सिंह ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करते हुए बताया केंद्र सरकार ने जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नवीन पेंशन योजना प्रारम्भ की थी।जिसे राज्यो ने भी अपना लिया था। इस योजना का नुकसान बाद में कर्मचारियों को हुआ इसलिए आज इसका चौतरफा विरोध हो रहा है क्योंकि देखने मे आया है कि 62 से 65 वर्ष शासकीय सेवा करने वाले कर्मचारियों को महज 1000से 1200 रू मासिक पेंशन की पात्रता है जबकि इस ज्यादा मासिक पेंशन वृद्धावस्था पेंशन की योजनाओं में दिया जाता है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कमलेश्वर सिंह ने बताते है कि देश भर के 5 करोड़ से अधिक कर्मचारी संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विगत 10- 15 वर्षों से संघर्षरत और आंदोलन रत है जिसका परिणाम स्वरूप विभिन्न राज्यो यथा राजस्थान ,दिल्ली,झारखंड ,महाराष्ट्र पंजाब ,पशिचिम बंगाल सरकारों ने पुरानी पेंशन प्रारम्भ करने की घोषणा कर दी है वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन लागू करने घोषणा पत्र में शामिल किया है ।वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने भी चुनावी घोषणा पत्र ने पुरानी पेंशन को बहाल करने एवं क्रमोन्नत वेतनमान देकर वेतन विसंगति दूर करने का वचन पत्र जारी किया था परन्तु अब तक वचन पूरा नही हुआ है ।

कमलेश्वर सिंह ने बताया कांग्रेस शासित राज्योंराजस्थान, पंजाब , महाराष्ट्र , झारखंड में पुरानी पेंशन बहली की घोषणा कर दी गई है वहीं मध्यप्रदेश ने कांग्रेसी विधायक श्री लक्ष्मण सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी है ।छत्तीसगढ़ में भी 50 से अधिक विधायकों ने अपने अपने स्तर से पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग का समर्थन किया है ।मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजन किए गए शिक्षा कर्मियों को क्रमोन्नति प्रदान करने का आदेश पारित कर दिया है ।

इन सबको आधार बनाते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव कमलेश्वर सिंह ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की है 2022 के विनियोग बजट में चर्चा के दौरान शिक्षक (एल बी) को पुरानी पेंशन प्रदान करने एवं क्रमोन्नति का लाभ देने की घोषणा करने का कष्ट करें ताकि 2023 से पूर्व क्रियान्वन किया जा सके ।इस मांग का समर्थन जयनारायण सिंह ,राजेन्द्र वर्मा , डॉ विभाष पाठक ,सुनील कुमार गुनी ,अनुराधा सिंह दीपाली सिंह ,मानस साहू , संजय सिंह ,जावेद खान जुनैद अहमद ,अनिल सिंहअंबिकापुर ,अजय सिंह ,दीपक राय बस्तर ,शशिभूषण दू शर्मा दुर्ग ,कमलेश पटेल रायगढ़ , बंशिबिहरी बनाफर शक्ति ,अजय प्रताप सिंह जांजगीर ,अनिल गुप्ता अनुंजय वैश्य बिलासपुर ,जाकिर कुरैशी ,संजय कैवर्त कबीरधाम ,प्रदीप सेन कांकेर ,शैली सिंह बालोद , वेदलाल साहू रायपुर आदि ने समर्थन किया है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close