CG- शराब की होम डिलीवरी 10 से,जानिए ऑनलाइन शराब मंगवाने का पूरा प्रोसेस, ये है वेबसाइट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से शौकिनों के लिए शराब की होम डिलीवरी सुविधा शुरू की जा रही है. 10 मई से शुरू हो रही इस सुविधा के लिए शौकिनों को शराब की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद डिलीवरी ब्वाय रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक घर तक लाकर देगा. कलेक्टर स्थानीय आवश्यकतानुसार डिलीवरी के समय में कमी या बढ़ोतरी कर सकते हैं.शराब की http://csmcl.in पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. मोबाइल के माध्यम से बुकिंग के लिए बुकिंग वेबसाइट के अलावा गूगल प्लेस्टोर में जाकर CSMCL APP डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा. ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा. ग्राहक द्वारा पता बताने के पश्चात नक़्शे में अपने पते को मार्क करना होगा. डिलीवरी हेतु संबंधित दुकानदार एवं डिलीवरी  ब्वाय को भी वह स्थान नक़्शे में दिखेगा. पंजीयन उपरांत ग्राहक को लॉगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट के एक विदेशी दुकान, एक देशी दुकान तथा एक प्रीमीयम दुकान को ड्रॉप डाउन के माध्यम लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

शराब प्राप्त करने के लिए लिंक किए गए शराब दुकान से डोर डेलिवरी के लिए बुकिंग की जा सकती है. ग्राहक को संबंधित शराब दुकान में उपलब्ध शराब की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है, जिसमें से अपनी पसंद की शराब  को अपनी आवश्यकता अनुसार खरीद सकता है. ग्राहक एक शराब दुकान से एक बार में पहले ही की तरह 5 लीटर तक डोर डिलिवरी के जरिए प्राप्त कर सकता है. ग्राहक दुकान से 15 किलोमीटर की दूरी तक शराब प्राप्त कर सकता है. डिलीवरी ब्वाय के जरिए शराब प्राप्त करने के लिए शराब की कीमत के अलावा डिलीवरी चार्ज के तौर पर 100 रुपए, जीएसटी और पेमेंट गेटवे चार्जेस का भी भुगतान करना होगा. ग्राहक को पोर्टल में ऑर्डर तैयार करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. यह राशि ग्राहक के ऑनलाइन वॉलेट में संग्रहित होगी.

ऑर्डर के पश्चात संबधित दुकान के सुपरवायजर द्वारा ऑर्डर को स्वीकृत करने के बाद स्वीकृत शराब का मूल्य, डिलिवरी चार्ज के अलावा जीएसटी वॉलेट से वसूल किया जाएगा. वॉलेट में शेष बची राशि को ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल से ही रिफंड के रूप में प्राप्त करने की सुविधा होगी, या फिर आगामी ऑर्डर के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. ग्राहक का ऑर्डर कन्फर्म होने के पश्चात ग्राहक को डिलीवरी के लिए ओटीपी प्राप्त होगा तथा सम्बंधित मदिरा की पर्मिट स्वतः ही डेलिवरी बॉय को प्राप्त हो जाएगी। पर्मिट प्राप्त होने पर डेलिवरी बॉय के द्वारा ग्राहक के पाते पर मदिरा परिवहन कर प्रदान किया जाएगा. डिलीवरी ब्वाय के ग्राहक से ओटीपी लेकर एप में दर्ज करने के बाद डिलीवरी पूरी होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close