CG NEWS :साहित्यकारों द्वारा स्व.रमेश देवांगन को दी गई काव्यांजलि

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS :रायगढ़ । शिक्षा विभाग में जिला समन्वयक के पद पर पदस्थ सरल सहज व्यक्तित्व के धनी रमेश देवांगन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं ।शिक्षा क्षेत्र के अलावा सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी महती भूमिका रहा करती थी ।
हाल ही में उनके देहांत से पूरा रायगढ़ शोक में डूब गया है । समाज के साथ साहित्य जगत को भी उन्होंने संबल दिया  ।अत: अपने भाई की याद में विगत दिनों कवयित्री आशा मेहर के संयोजन में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।जिसमें उनके पुत्र-पुत्रियों और सगा संबंधियों के साथ रायगढ़ जिले के सभी साहित्यकारों ने अपने काव्यांजलि से दिवंगत रमेश देवांगन को याद किया और काव्य पुष्प अर्पित किया । साथ ही उनके साथ बिताए गए पलों को सभी ने साझा करते हुए अपना दु:ख प्रगट किया ।
इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार कांति कुमार तिवारी,कमल बोहिदार,श्याम नारायण श्रीवास्तव,अरविंद सोनी,उषा पांडे,सुधा देवांगन,भानू प्रसाद मिश्र,साधना मिश्रा,सुशील मेहर,पीतांबर देवांगन,धनेश्वरी देवांगन, राकेश देवांगन,आरती मेहर,सुशीला साहू,कृष्णा पटेल,सरोज साहू,किशोर साहू, डी पी साहू,रजनी वैष्णव,अजय पटनायक,गुलशन खम्हारी,रामरतन मिश्रा,इंदु साहू, केशिका साहू,पूर्णिमा चौधरी,अनुराधा शर्मा,जयंत यादव, डॉ विक्रांत गुप्ता,दिव्यांशु पवन मिश्रा,लक्ष्मी देवांगन,आयुष देवांगन,शैलेश,आएशा देवांगन ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम का सफल संचालन राघवेंद्र सिंह रुहेल ने किया और आशा मेहर तथा यश देवांगन ने आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की ।

CG-भूपेश बघेल के समर्थन में खुलकर सामने आए ये मंत्री, सोशल मीडिया पर शेयर की यह पोस्ट...
READ