छत्तीसगढ़ में यहां लगा लॉकडाउन, आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

बेमेतरा।लॉकडाउन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बेमेतरा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. आदेश के मुताबिक, बेमेतरा, नवागढ़ और मारो के निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है.लॉकडाउन का यह पहला आदेश है. जो बेमेतरा के शहरी क्षेत्रों में लगाया गया है. जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं होगा है. वहीं कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र साजा, बेरला और थान खम्हरिया के निकाय क्षेत्र में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर सीएमओ ने आदेश जारी किया है. आदेश में दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है. यहां दुकानें सुबह 6 बजे से 2 बजे तक ही खुलेंगी. इसके बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई होगी. लेकिन अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP FOR LATEST UPDATES

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों में लॉक डाउन लगाया गया है. इसमें दुकानें के खुलने बंद करने का समय निर्धारित किया है. हालांकि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. साथ किसी प्रकार की एमरजेंसी होने पर सक्षम अधिकारी से परमिशन लिया जाना अनिवार्य किया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अभी फिलहाल कोई भी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close