

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक युवती की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम करते हुए जांच कार्यवाही कर एक युवक को रायपुर से गिरफ्तार किया।कोचिंग आते जाते हुए पीड़िता को छेड़ने एवं भद्दे कमेंट करने, शादी के लिए बार बार रास्ता रोककर प्रपोज़ करना, घटना बीस नवंबर को जबरन हाथ पकड़ कर रोकने का प्रयास कर रहा था।
जिस पर प्रार्थीया की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर युवक की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस से बचते हुए युवक बिलासपुर से भागकर जगदलपुर एवं वहां से रायपुर पहुंच गया था। जिस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ‘आरोपी सोहैल अरशद खान, पिता बबलू खान 22 वर्ष मसानगंज बिलासपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।