जनजीवन अस्त व्यस्त-बस्तर अंचल में लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर-छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार आज दसवें दिन भी बारिश का दौर चलते रहा, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सबरी और गोदावरी नदी का जल स्तर खतरे के निशान सेे ऊपर बह रहा है जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं।सुकमा जिले के कोण्टा विभागीय अधिकारी बनवाली सिंह नेताम ने बताया कि गोदावरी और सबरी का जल स्तर बढ़ जाने से कोण्टा तहसील मुख्यालय से निचली बस्ती जल मग्न हो गयीं। वहां से लगभग 2000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है और लगातार जल स्तर बढ़ते चला जा रहा है। बीजापुर के तारलागुड़ा गांव इलाके के इंद्रावती और गोदावरी का जलस्तर बढ़ते जाने से गांव और स्कूलों में पानी भर गया है। मौसम को देखते हुए लगभग 200 स्कूलों को अगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close