भोपाल, रीवा, जबलपुर की ट्रेनों को एक माह के लिए किया गया रद्द,ये एक्सप्रेस भी नहीं चलेंगी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। रेलवे के अलग-अलग सेक्शन में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षण संबंधी कार्यों के चलते कई गाड़ियों को एक माह या उससे अधिक समय के लिए रद्द किया गया है। इनमें अधिकांश कटनी जबलपुर रूट की है। इनमें अंबिकापुर से जबलपुर को चलने वाली ट्रेन भी शामिल है।रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 28 मार्च से 3 मई 2022 तक बिलासपुर भोपाल के बीच चलने वाली दोनों ओर की एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 29 मार्च से 4 मई तक रीवा बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दोनों ओर से रद्द रहेगी। बिलासपुर से अब 4 मई को रीवा के लिए एक्सप्रेस रवाना होगी।29 मार्च से 4 मई तक अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस तथा 28 मार्च से 3 मई तक जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

28 मार्च 4, 11, 18, 25 अप्रैल व 2 मई को नांदेड़ से रवाना होने वाली संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 मार्च, 6 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल, 27 अप्रैल और 4 मई को संतरागाछी से नांदेड के लिए एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी।30 मार्च, 6 अप्रैल, 13 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति हबीबगंज स्टेशन से संतरागाछी एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी।31 मार्च, 7 अप्रैल, 14, 21 व 28 अप्रैल को संतरागाछी से रवाना होने वाली रानी कमलापति हबीबगंज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।28 मार्च से 3 मई तक गेवरा इतवारी एक्सप्रेस गेवरा और कोरबा के बीच रद्द रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close