CG-इन जिलों के स्कूलों में सूखा राशन वितरण की होगी जांच, मंत्री ने की घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। मुंगेली और सूरजपुर जिले के स्कूलों में सूखा राशन वितरण में अनियमितता की जांच कराई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान मसले को उठाया था. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देश पर मंत्री को जांच कराने की घोषणा की.नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सूखा राशन की खरीदी और वितरण का मसला उठाया, जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में पका भोजन वितरित किया जा रहा है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने अनियमितता के कारण कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. सूरजपुर में कार्रवाई कब होगी?

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर मंत्री टेकाम ने कहा कि सिर्फ सूखा राशन में गड़बड़ी की वजह से डीईओ को निलंबित नहीं किया गया, बल्कि दूसरे मामले भी थे. नेता प्रतिपक्ष ने इस पर मुंगेली और सूरजपुर का भी ऐसा ही मामलों का जिक्र किया. आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद मंत्री टेकाम ने कहा कि सूरजपुर और मुंगेली के संबंध में जांच करा लेंगे.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि शिक्षा विभाग में क्या भोजन बच्चों को दिया जाए इसके लिए बीज विकास निगम की क्या भूमिका होगी? इस पर मंत्री टेकाम ने कहा कि बच्चों को प्रोटीनयुक्त भोजन देना है. बीज विकास निगम एक सरकारी संस्था है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close