“मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को एक और उपहार दिया हैं।मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बन सकेगा।योजना के तहत बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे।इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है।टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके इस सुविधा का लाभ नागरिक ले सकते हैं। अब नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।मिली जानकारी अनुसार राज्य के 14 नगर निगम में मिल रहा है मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पूर्व शनिवार को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए CM ने तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी।जिनमे मुख्यमंत्री ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए,सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए।तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close