छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी कोविड- संक्रमित की मौत, विधानसभा में मंत्री सिंहदेव ने बताया – किस जिले में मिले कितने संक्रमित

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में 9 जुलाई की स्थिति में 997426 कोविड19 से संक्रमित हुए।इनमे से 142625 लोगों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती होकर कोविड-19 से इलाज कराया और ऑक्सीजन की अनुपलब्धता में किसी की मृत्यु नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रि टीएस सिंहदेव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।कांग्रेस सदस्य धनेंद्र साहू ने जानना चाहा कि प्रदेश में किस-किस जिले में कुल कितने संख्या में कोविड-19 से संक्रमित हुए तथा इनमें से कितने कितने लोगों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया तथा ऑक्सीजन की अनुपलब्धता में कितने कितने लोगों की मृत्यु हुई?

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि 9 जुलाई की स्थिति में 997426 covid19 से संक्रमित हुए।142625 लोगों ने शासकीय अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज कराया तथा ऑक्सीजन की अनुपलब्धता से किसी की मृत्यु नहीं हुई।

9 जुलाई की स्थिति में रायपुर जिले से सर्वाधिक 157354 व्यक्ति संक्रमित हुए। कोविड-19 से जिलेवार संक्रमित व्यक्तियों पर नजर डालें तो दुर्ग जिले से 96287 ,राजनांदगांव से 55928, बालोद जिले से 27167, बेमेतरा जिले से 19920 ,कबीरधाम से 22727, धमतरी से 27006 ,बलोदा बाजार जिले से 42702, महासमुंद जिले से 31201, गरियाबंद जिले से 19574, बिलासपुर से 65148, रायगढ़ से 62206 ,कोरबा से 54350, जांजगीर-चांपा जिले से 56914, मुंगेली जिले से 23848, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से 11965, सरगुजा जिले से 33481, कोरिया जिले से 26753, संक्रमित सूरजपुर से 28888, बलरामपुर से 20180, जयपुर जिले से 26583, बस्तर से 20424 ,कोंडागांव जिले से 12890 ,दंतेवाड़ा जिले से 10593 संक्रमित ,सुकमा से 7589 संक्रमित ,कांकेर से 23209 संक्रमित ,नारायणपुर जिले से 3911 संक्रमित और बीजापुर जिले से 7894 तथा अन्य राज्य से 734 कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति मिले।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close