Bilaspur-सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी,कलेक्टर कुछ देर मे करेंगे गाइडलाइन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। कोरोना ने शनिवार को एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बिलासपुर जिले में 897 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं 8 लोगों ने अपनी जान गवा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गंभीर यह है कि 5 से 7 साल के बच्चे भी अब चपेट में आने लगे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 28 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। एक ही दिन में तकरीबन 900 मरीज मिलने से अब लॉकडाउन की मांग बढ़ने लगी है ।एक के बाद सभी जिले के कलेक्टर अपने जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. इसी कड़ी में अब बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रेपोर्ट्स अनुसार बिलासपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने अब बड़ा निर्णय लेते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, जिले में 14 से 21 अप्रैल तक यानी कि 8 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा जिसका आदेश कुछ ही देर में जारी हो जाएगा.जानकारी के मुताबिक इस बार लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख्त होगा. जिले की सीमाओं की सील किया जाएगा. इसके साथ किराना, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें भी बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप व मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close