अब विभागों में होगी नियमित भर्ती,शिक्षको के हड़ताल को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से पढ़ाई पर कोई असर नहीं होगा। जिस तरह पहले तिमाही, छमाही और वार्षिक परीक्षाएं होती थी।वैसे ही परीक्षाएं आयोजित की जावेगी। इसकी व्यवस्था शासन स्तर पर की जा चुकी है। बीते 25 सालों से एक भी नियमित भर्तियां नहीं हुई है। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में नियमित भर्ती की जाएगी। यह बातें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई। शिक्षा मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं हो रहा है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार शिक्षक बच्चों को पढ़ाने नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं हालांकि कहीं कहीं एक या दो ही शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं लेकिन इसका भी समाधान निकाला जाएगा। जिससे बच्चों की पढ़ाई अधूरी ना रहे। पाठ्यक्रम तय समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा।

शासन ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। तिमाही ,अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के समय में पूरी कर ली जाएगी। शिक्षकों के प्रतिनिधि से चर्चा कर उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से नियमित भर्तीयो पर पूरी तरह प्रतिबंध लग गया था। वही 15 साल राज करने वाली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में भर्ती नहीं की लेकिन कांग्रेस सरकार अब नियमित भर्ती पर अपना ध्यान दे रही है। जल्दी ही नियमित भर्ती करके शिक्षकों की कमी को दूर करेंगे। जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान ना आए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close