CG-स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के लिए तय किया रोस्टर

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। सरकारी अस्पतालों में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके मुताबिक सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुबह 8 से दो बजे तक ओपीडी खुले रहेंगे। किसी भी स्थिति में हफ्ते में दो दिन ओपीडी बंद नहीं होंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने डिटेल निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुबह 8 से 2 बजे तक ओपीडी खुले रहेंगे। यदि मरीजों की संख्या ज्यादा है तो जब तक डॉक्टर मरीजों की जांच नहीं कर लेते तब तक ओपीडी खुले रहेंगे। हर हाल में डेढ़ बजे तक पंजीयन यानी पर्ची बनाना बंद नहीं किया जाएग। सभी एक्सपर्ट डॉक्टर और वार्ड इंचार्ज डॉक्टर सुबह व शाम को नियमित रूप से राउंड लेंगे और मरीजों की स्थिति के अनुरूप जरूरी निर्देश देंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हफ्ते में यदि दो दिन लगातार छुट्टी है तो उसमें एक दिन सुबह 9 से 11 के बीच ओपीडी खुली रहेगी। यदि शनिवार और रविवार दो दिन छुट्टी है तो शनिवार को सुबह 9 से 11 ओपीडी में डॉक्टर रहेंगे। दो दिन तक ओपीडी बंद नहीं किए जाएंगे। एक अन्य अहम निर्देश में विभाग ने सभी एक्सपर्ट डॉक्टर व वार्ड इंचार्ज डॉक्टर को रविवार के साथ-साथ सभी सरकारी छुटिटयों के दिन भी मेडिकल कॉलेज में राउंड लेने जाएंगे। इसके लिए सुबह 9 से 9.30 का समय तय किया गया है

विभाग ने यह तय कर दिया है कि ओपीडी बंद होने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति भले ही वह किसी छोटी बीमारी या लक्षण के उपचार के लिए आया हो, उसकी जांच और उपचार से डॉक्टर मना नहीं कर सकेंगे। जो डॉक्टर सुबह 8 दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी करेंगे, उन्हें उसी दिन शाम की ड्यूटी से और दोपहर 2 से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को सुबह ड्यूटी से छूट रहेगी। नाइट ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को अगले दिन ऑफ मिलेगा। इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, आपातकालीन चिकित्सा के अतिरिक्त अन्य वार्डों का राउंड लेंगे और जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट्स को कॉल कर मरीजों को दिखाएंगे। इसी तरह पैथालॉजी, एक्सरे, सोनोग्राफी सुबह 8 से 2 बजे तक होंगे। पैथोलॉजी के सैंपल डेढ़ बजे तक लिए जाएंगे।इसके अलावा आयुष पॉली क्लीनिक और औषधालयों के लिए भी दिशा निर्देश किए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close