CGSOS- 10वीं-12वीं के स्टूडेंट इस डेट तक भर सकेंगे फॉर्म, फेल होने वाले छात्रों को मौका

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।Open school registration : छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय (CGSOS) में आवेदन की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक होंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग से जुड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि फेल होने वाले छात्र 10वीं और 12वीं के छात्र भी भर आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी www.sos.cg.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जरूर पढ़ लें।

बता दें कि अप्रैल महीने के शेड्यूल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा। इस समय अवधि के अंदर इन स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। इसके बाद लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किया जा सकेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close