
रायपुर।नये सेटअप को लेकर शिक्षकों में फैली भ्रम की स्थिति के बीच DPI ने बड़ा फैसला लिया है। डीपीआई ने नये सेटअप को लेकर जो दो पत्र जारी किये थे, उन दोनों पत्र को निरस्त कर दिया है। इस बाबत डीपीआई ने सभी डीईओ को भी आदेश जारी कर दिया है। दरअसल नये सेटअप को लेकर इस बात को लेकर भ्रम फैल गया था कि शिक्षकों के पद खत्म किये जा रहे हैं।
राज्य सरकार को लगातार पत्र भेजकर शिक्षक संगठन इस मामले में नये सेटअप के आदेश को रद्द करने की मांग कर रहे थे। लगातार भ्रम की स्थिति बनते देख आज डीपीआई ने निर्देश जारी कर कह दिया है कि सेटअप को लेकर जो दो निर्देश जारी किये गये थे, उन दोनों निर्देश को निरस्त किया जाता है।
