शहीद नन्दकुमार पटेल शोधपीठ का द्वितीय स्मृति व्याख्यान का आयोजन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में शहीद नंद कुमार पटेल लोक प्रशासन एवं अपराध अध्ययन शोधपीठ के द्वारा द्वितीय स्मृति व्याख्यान का आयोजन ‘‘कार्यपालिका, न्यायपालिका के मध्य अन्र्तसम्बन्ध’’ विषय पर बुधवार 25 मई 2022 को दोपहर 3ः00 बजे से विश्वविद्यालय के सभागार पर अयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री, कौशल विकास होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति, आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी करेगें तथा मुख्य वक्ता पूर्व आई.ए.एस. बी.के.एस. रे होगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के विद्या परिषद की 20वीं तथा कार्यपरिषद की 30वीं बैठक 13 अगस्त में लिये गये निर्णय के अनुसार शहीद नंद कुमार पटेल लोक प्रशासन व अपराध अध्ययन शोधपीठ की स्थापना की गयी है। इस शोधपीठ में अध्यक्ष, कुलपति, ए.डी.एन. वाजपेयी जी व सचिव, कुलसचिव, डाॅ. सुधीर शर्मा सहिंत 10 सदस्य होते है। इस कार्यक्रम में शोधपीठ के सदस्य व समाजसेवी डाॅ. विवेक वाजपेयी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. एस.एस. होता, डाॅ. कलाधर, डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य, आयोजन अधिकारी सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. धमेन्द्र कश्यप एवं रश्मि गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close