कोविड संक्रमण से मृत सरकारी कर्मचारियों को एक्सग्रएसिया का भुगतान तुरंत करें, DEO ने सभी BEO को भेजा आदेश

Shri Mi
1 Min Read

बालोद। कोरोना काल मे मृतक शासकीय सेवक की आश्रित परिवार को देय अनुग्रह राशि के त्वरित भुगतान के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बालोद,गुरुर,डौंडीलोहारा, गुंडरदेही तथा सभी प्राचार्य हाईस्कूल और उमावि को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि कोविड-19 से संक्रमित हुए कई शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का आकस्मिक निधन होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार के लिए अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देश के अनुसार शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को मृत्यु के बाद जल्द ही अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने का प्रावधान है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि संस्था में कार्यरत किसी शासकीय सेवक का यदि आकस्मिक निधन होने की सूचना मिलती है ।तो मृत्य शासकीय सेवक के परिवार को तय समय के भीतर अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close