CG News-छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, 4 लोगों की हुई मौत

Shri Mi
2 Min Read

CG News-बलौदाबाजार जिले में 4 फरवरी को एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में विष्णु पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुए हादसे में पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कुसमी गांव के रहने वाले पूरन भारद्वाज (26 साल), पत्नी लता भारद्वाज, 10 महीने का बेटा खिलेश और एक दूसरी महिला सभी 1 ही बाइक पर सवार होकर भरसेला गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG News-इस दौरान बाइक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां से निकल रहे एक पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक महिला को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

CG News-कोरबा में भी दो सड़क हादसे हुए। जानकारी के अनुसार, बांगो थाना क्षेत्र में 2 साल के बच्चे को लेकर इलाज के लिए जा रहा परिवार की कार दूसरी कार से जा टकराई। इस टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया तो उन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इन हादसों में बच्चे समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरिया जिले का रहने वाला कुर्रे परिवार का 2 साल का बच्चा आयान बीमार है। उसका इलाज कराने के लिए परिवार के लोग कार से अंबिकापुर जा रहे थे। इस दौरान सूरजपुर के पास एक कार से उनकी टक्कर हो गई। इससे कार सवार सभी 8 लोग घायल हो गए। इस बीच 5 लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close