CG-DA, वेतन विसंगति समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पिंगुआ कमेटी ने प्रतिनिधिमंडल को पक्ष रखने बुलाया

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)में दीपावली के पहले कर्मचारियों को गुड़ न्यूज मिल सकती है। महंगाई भत्ता(DA), वेतन विसंगति सहित जिन 14 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों(CG Employees) ने पिछले दिनों प्रदर्शन किया था, उन मांगों को लेकर बनी कमेटी ने कर्मचारी संगठनों को बुलाया है।22 अक्टूबर को जारी पत्र अनुसार  प्रमुख सचिव(Principal Secretary) मनोज कुमार पिंगुआ (Manoj Kumar Punya) ने 27 अक्टूबर कर्मचारी/अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों का अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा (Kamal Verma)को पत्र लिखकर शामिल होने वाले संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से नामों की लिस्ट मांगी है।मिली जानकारी अनुसार कर्मचारी अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल को 27 अक्टूबर को अपराह्न 3.30 बजे बुलाया गया है।गौरतलब हैं कि कर्मचारियों/अधिकारियों ने पिछले दिनों एक दिवसीय हड़ताल की थी, इसके बाद राज्य सरकार ने DA को लेकर मामूली बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था।पत्र के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि कमेटी की बैठक के बाद उनके लिए कुछ गुड न्यूज आ सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close