आर्मी की तैयारी-नवपद्स्थ SP संतोष सिंह ने कहा-युवाओ को मिलेगी नई दिशा,करेंगे हरसंभव प्रयास

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव-पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत खैरागढ़ के फतेहपुर स्टेडियम में आर्मी की तैयारी करने वाले युवक और युवतियों को थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश साहू के द्वारा विभिन्न कोर्स और विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें। आर्मी एवं पुलिस में कौन-कौन से पद, और कौन-कौन सी प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय होते हैं, फिजिकल तैयारी कैसे करें,लिखित तैयारी कैसे करें, इत्यादि की जानकारी दी गई ।ज्ञात हो कि इस तारतम्य में खैरागढ़ से अब तक लगभग 30-40 प्रतिभागियों का आर्मी एवं सीआरपीएफ में चयन हो चुका हैं। प्रशिक्षक लोकेश्वर जंघेल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसी कारणवश इनका आर्मी में चयन नहीं हो पाना, अब युवाओं के लिए लाभदायक साबित हो रहा है, उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को आर्मी में भर्ती हेतु ट्रेनिंग देने को अपना लक्ष्य बना लिया है,उनकी यह पहल प्रेरक एवं सराहनीय है। उनके द्वारा समय-समय पर खैरागढ़ पुलिस के सहयोग से सतत प्रशिक्षण दिया जाता रहा है ।इसी तारतम्य में निरीक्षक राजेश साहू द्वारा पुलिस ,अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । उन्होनें भरोसा जताया आगे भी इस हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्य सतत रूप से निरंतर जारी रहेगा। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया इस तरह के प्रयास अन्य नगरों में भी प्रारंभ किए जाएंगे इस हेतु वह प्रयासरत हैं एवं युवाओं को एक नई सकारात्मक दिशा प्रदान करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close