पूर्व CM रमन सिंह से पुलिस करेगी पूछताछ..FIR के बाद पुलिस ने भेजा नोटिस

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। टूल किट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।  उनके  खिलाफ एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा की रिपोर्ट पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है । पुलिस ने शुक्रवार को उनके नाम पर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें 24 मई को दिन में 12:30 बजे अपने निवास पर उपस्थित रहने कहा गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सिविल लाइन टी आई की ओर से 21 मई को जारी की गई इस नोटिस में कहा गया है कि डॉ रमन सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 215 / 21 धारा 504 ,505 (1),575(1) सी, 469 ,188 आईपीसी 18 मई को दर्ज किया गया है । इस मामले में पूछताछ के लिए डॉ. रमन सिंह को 24 मई को 12:30 बजे अपने निवास पर उपस्थित रहने कहा गया है। उनसे जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है – उसमें यह पूछा गया है कि क्या टि्वटर अकाउंट @drramansingh आपका है। आपके टि्वटर अकाउंट @drramansingh का एक्सेस क्या है। आपको AICC Research Project  और Cornering Narendra Modi & BJP  on Covid Management नामक दस्तावेज किससे प्राप्त हुआ। इसी तरह कांग्रेस टूलकिट एक्सपोर्ट का प्रयोग करते हुए उनके द्वारा अन्य आरोपियों व्यक्तियों से किए गए संचार संवाद के संबंध में भी जानकारी चाही गई है।

 नोटिस में यह भी कहा गया है कि आप भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे । आप सबूतों के साथ किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। आप मामले के तथ्य से परिचित किसी व्यक्ति को अदालत या पुलिस अधिकारी को ऐसे तथ्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए कोई धमकी, प्रलोभन या वादा नहीं करेंगे । जब आवश्यक निर्देशित हो आप न्यायालय के समक्ष उपस्थित होंगे। आप आवश्यकता पड़ने पर मामले की जांच में शामिल होंगे और जांच में सहयोग करेंगे । आप प्रकरण के सही निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए जांच में किसी भी हिस्से को छुपाए बिना सभी तथ्यों को सच्चाई से खुलासा करेंगे । आप जांच के लिए ज़रूरी  दस्तावेज / सामग्रियां प्रस्तुत करेंगे । आरोपी को पकड़ने में सहायता प्रदान करेंगे  । नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस नोटिस की शर्तों का पालन नहीं करने पर आपको सीआरपीसी की धारा 41  ए (तीन) और चार के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है।।

गौरत़लब़ है कि कि NSUI अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने तीन दिन पहले ही रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराया था।

18 मई को दर्ज शिकायत पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस भेज दिया है। 24 मई को पूछताछ को लेकर सियासत और भी तेज़ हो सकती है। । इधर भाजपा ने पहले से ही कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शुक्रवार को ही पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के तमाम लोगों ने अपमे- अपने घरों में धरना दिया । इसी तरह हैशटेग चलाकर भी पार्टी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से डॉ. रमन सिंह के साथ खड़ी है।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close