CG News: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 अक्टूबर तक पुलिस पेश करेगी चालान
CG News।रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है। सोमवार को न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस ने चालान पेश नहीं किया और आगे की प्रक्रिया के लिए 3 अक्टूबर तक का समय मांगा।
CG News।मिली जानकारी के अनुसार, विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया गया था। तब से वे पिछले डेढ़ महीने से जेल में हैं। उनकी जमानत याचिकाएं 10 सितंबर और 17 सितंबर को अदालत द्वारा खारिज की जा चुकी हैं, जिससे उनकी कानूनी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
CG News।देवेंद्र यादव ने चालान पेश करने में हो रही देरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर चालान पेश करने में देरी कर रही है, ताकि उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़े जा सकें।
उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है और कहा है कि यह उनकी और उनकी पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए किया जा रहा है।
विधायक देवेंद्र यादव का मामला राजनीतिक रूप से भी गर्माया हुआ है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है और न्यायपालिका में विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया है।