उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति, मूल विषय का परीक्षण कर जानकारी भेजने JD ने DEO को लिखा पत्र, दिए यह निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए मूल विषय का परीक्षण कर जानकारी देने को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर,कोंडागांव, कांकेर ,नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि सहायक शिक्षक एलबी/सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक में पदोन्नति की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता त्रुटिपूर्ण होने के चलते पदोन्नति में कठिनाइयां हो रही है। इस संबंध में 1 जनवरी को जूम मीटिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए थे। संयुक्त संचालक ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया कि हिंदी साहित्य विषय के संबंध में स्नातक स्तर पर हिंदी साहित्य, संस्कृत विषय के संबंध में स्नातक पर संस्कृत अथवा स्नातकोत्तर स्तर पर संस्कृत विषय हो, अंग्रेजी विषय के लिए स्नातक में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। इस संबंध में सभी शिक्षकों की योग्यता का परीक्षण उनकी सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि के आधार पर करने की बात कही गई है और जानकारी अलग से 4 फरवरी तक भेजने को कहा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

READ MORE-CG-कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिक,इस तारीख तक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close