CG-इस जिले में बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

रायगढ़। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन कई जिलों में अभी मरीजों की में कमी नहीं आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रायगढ़ में 60 हजार 645 पॉजिटिव मरीज है. रविवार को 131 नए मामले सामने आए हैं.रायगढ़ में हालात सामान्य बनाये रखने कलेक्टर ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. आदेश के अनुसार, 5 जून रात 12 बजे तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.जिन गतिविधियो को अनुमति मिली है उनमे -निजी निर्माण कार्य की सशर्त अनुमति दोगी. श्रमिकों को मास्क पहनना होगा. फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से सेनिटाइजर का उपयोग एवं कोविड 19 के गाइडलाइन नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिर्वाय होगा.निर्माण सामग्रियों को तिरपाल (प्लास्टिक शीट) से संबंधित दुकानों का संचालन की अनुमति सुबह 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close