CG News-राजधानी के कारोबारी को इंटरनेट कॉलिंग से जान से मारने की धमकी

CG News-चर्चित अपहरणकांड के पीड़ित कारोबारी प्रवीण सोमानी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस अपहरण के 3 साल बाद प्रवीण को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस दौरान प्रवीण को अपहरणकांड में गवाह देने से मना किया जा रहा है। कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कारोबारी सोमानी को गुजरात जेल में बंद बिहार के कुख्यात बदमाश पप्पू चौधरी के नाम से इंटरनेट कॉल आ रहा है। इसके बाद परिजनों ने पंडरी थाना में शिकायत की है। पुलिस ने नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि शिकायत मिली है रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पंडरी मंडी गेट निवासी प्रवीण सोमानी की सिलतरा में फैक्ट्री हैं। उनका बिहार के कुख्यात बदमाश पप्पू चौधरी की गैंग ने 8 जनवरी 2020 को अपहरण किया था। उनका सिलतरा से अपहरण कर आरोपी बिहार होते हुए यूपी ले गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें छुड़ाया था। इसमें 1 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी गुजरात के कारोबारी के अपहरण मामले में पकड़ा गया है। वो गुजरात जेल में बंद है। उसे रायपुर पुलिस ने कई बार प्रोडक्शन वारंट में लाने की कोशिश की, लेकिन ला नहीं पाए। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
इस मामले में कारोबारी सोमानी की गवाही होना हैं। इससे पहले उन्हें 24 जनवरी की सुबह 9.30 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पप्पू चौधरी बताया। उसने धमकी दी कि अगर कोर्ट में उसके खिलाफ वे गवाही देने पहुंचेंगे तो जान से मार देंगे। उनके परिवार को भी जिंदा नहीं छोडेंगे। उन्हें गवाही देने कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। प्रवीण ने तुरंत फोन काट दिया। उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिस नंबर से फोन आया है वह स्कैम नंबर है। उसे ट्रैस करना मुश्किल है। हालांकि पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।