अब रविंद्र चौबे होंगे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अब रविन्द्र चौबे अपने विभागों के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भी ज़िम्मेदारी संभालेंगे। गुरूवार को ज़ारी एक अधिसूचना में उन्हे इस विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टी.एस. सिंहदेव के पास था । जिन्होने हाल ही में इस विभाग को छोड़ने की पेशकश की थी । उनका विभाग रविन्द्र चौबे को सौंपे जाने का मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि मंत्री टी.एस. सिंहदेव अब पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से मुक्त कर दिए गए हैं और रविन्द्र चौबे उनकी जगह यह विभाग संभालेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सिलसिले में राजपत्र में जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह अब लोकस्वास्थ एवं परिवार कल्याण ,चिकित्सा शिक्षा , बीस सूत्रीय कार्यान्वयन और वाणिज्यिक कर विभाग – जीएसटी के प्रभार पर रहेंगे। इसी तरह मंत्री रविन्द्र चौबे- संसदीय कार्य,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी , पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास विभाग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close