स्कूल बंद और RTE में भर्ती, संजय श्रीवास्तव बोले – छत्तीसगढ़ में अंधेर नगरी चौपट राजा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने प्रदेश के स्कूल भर्ती में क्या हो रहा है इसका ज्ञान नहीं लेकिन अग्निपथ योजना पर वे ज्ञान झाड़ रहे हैं।जो उनकी सरकारी कार्यप्रणाली एवम उनकी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक से इससे बड़ा क्या मजाक हो सकता है कि शिक्षा के अधिकार के तहत विद्यार्थियों की भर्ती हो रही है लेकिन वे स्कूल बंद हो गए हैं अर्थात स्कूल शिक्षा विभाग के पास यह भी जानकारी नहीं है कि कौन कौन से स्कूल बंद हो गए हैं और अब विद्यार्थी भटक रहे ह।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बस्तर के स्कूलों को भी क्या इसी तरह से प्रारंभ किया गया है शिक्षा का दिवालिया निकालने में सरकार लगी हुई है ।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों से विभाग एवं प्रदेश नहीं संभल रहा है लेकिन हर एक राष्ट्रीय विषय पर मुख्यमंत्री ज्ञान बांटने से परहेज नहीं करते हैं इसलिए कहा जाता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close