CG NEWS: आधारशिला विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवसः बच्चों ने संवैधानिक मूल्यों को समझा

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS: बिलासपुर ।आधारशिला विद्या मंदिर में बच्चों की सृजनात्मकता एवं संवैधानिक मूल्यों को केंद्र में रख कर गणतंत्र दिवस मनाया गया | इसके साथ ही साथ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया | इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया | इसके बाद विद्यालय प्रबंधन, अतिथियों एवं छात्रों ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय गान का सस्वर गायन किया गया | साथ ही, विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका के द्वारा छात्रों के संविधान के प्रस्तवाना की शपथ दिलाई गई |

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गायन, नाट्य, भाषण आदि की प्रस्तुति की गयी | सर्वप्रथम, विद्यालय के छात्र अगस्त निगम के द्वारा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’ गीत प्रस्तुत किया गया | छात्रों के द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां देशभक्ति गीत प्रस्तुत करते वक्त पूरा विद्यालय का प्रांगण अद्भुद भाव से भर गया | छात्रा भूमा वर्मा के द्वारा सॉन्ग झुके तेरे आगे सर तथा अन्य छात्रों ने भाषण की प्रस्तुति की | इस अवसर पर विद्यालय में एक सुखद घोषणा भी की गयी | गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के लिए स्काउट गाइड प्रभारी रत्ना कश्यप को राज्य मुख्यालय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्काउट गाइड के छात्रों को अपने तृतीय सोपान को पूरा करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि छात्र हिमांशी श्रीवास का चुनाव राज्यपाल अवार्ड के लिए किया गया है | विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए संविधान महत्व समझाया कि संविधान में वह नियम बनाए गए हैं । जिसके कारण हमारी वजह से दूसरों को कोई तकलीफ़ ना हो हमें सभी कार्यों को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए । जितना हम चुनौतियों को स्वीकार करेंगे उतना ही हम आगे बढ़ते जाएंगे |
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक निर्देशक एसके जना स्वामी ने छात्रों से कहा कि आप सभी अपने जीवन के दिनचर्या को व्यवस्थित करें ताकि आपके पास सभी कार्यों के लिए समय हो | अपने जीवन में अनुशासन को महत्व दें | कार्यक्रम की समाप्ति विद्यालय के छात्र चिन्मय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया |

close