TOP NEWS
CG News- रिटायर्ड IAS निरंजन दास को मिली संविदा नियुक्ति

रायपुर। आईएएस निरंजन दास(IAS NIRANJAN DAS) को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने नई संविदा नियुक्ति दी है।मिली जानकारी अनुसार निरंजन दास को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनाक से एक वर्ष के लिए सचिव(असंवार्गीय) इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर संविदा नियुक्ति दी गई है.छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक फ़रवरी को इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है.