CG News: दिनदहाड़े 2.5 लाख की लूट, बेटी के शादी लिये Bank से रकम लेकर घर लौट रहे पिता से लूटपाट

Shri Mi
3 Min Read

CG News/ Bilaspur में दिनदहाड़े बुजुर्ग से स्कूटी सवार युवक ने ढाई लाख रुपए लूट लिया। बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए एसबीआई से पैसे निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे। उसी समय स्कूटी सवार युवक आया और झपट्‌टा मारकर थैले को लूट लिया। लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पर पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार कपिल नगर निवासी शिवकुमार चंद्रा (70) मेडिकल कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। सरकंडा के एसबीआई शाखा में उनका अकाउंट है। मंगलवार को दोपहर वे बैंक में पैसे निकालने गए थे, जहां उन्होंने ढाई लाख रुपए निकलवाया और पैसों को थैले में लेकर दोपहर करीब दो बजे पैदल अपने घर जाने के लिए निकल गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिवकुमार थैले को हाथ में लेकर पैदल अपने घर जाने वाली गली के पास पहुंचे थे। तभी स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए आया और अचानक उनके थैले को लूटने के लिए झपट्‌टा मारा। एक बार में थैला उनके हाथ से नीचे गिर गया, जिसे उठाने के बाद बदमाश दोबारा आया और थैले को लूट कर भाग निकला।शिवकुमार ने बताया कि लुटेरे युवक को पकड़ने के लिए उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी। लेकिन, किसी ने उनकी मदद नहीं की और न ही लुटेरे का पीछा किया। लिहाजा, वह खुद पैदल दौड़ते हुए बदमाश का पीछा करने लगे। बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी और फिर सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जिस स्कूटी युवक सवार ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वह बैंक से वृद्ध का पीछा करते जा रहा था और मौके की तलाश में था। पुलिस ने जांच के दौरान बैंक से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला है, जिसमें लूटपाट करने वाला युवक बैंक में कुर्सी में बैठे हुए नजर आ रहा है। अब पुलिस उस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीआई फैजूल शाह ने दावा किया है कि लुटेरा शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close