शिक्षकों का सम्मान करेगा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,शिक्षक दिवस पर होगा कार्यक्रम

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ.बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान सम्मारोह सह कर्मचारी स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस सम्मान समारोह मे जिले भर से इस वर्ष सेवा निवृत्त हुये शिक्षको की सूची संघ द्वारा शिक्षा विभाग से प्राप्त कर ली गई है।इनकी सख्या 110 और समारोह मे उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का सम्मान किया जायेगा।संघ के जिलाध्यक्ष पी.आर.कौशिक और कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक देवेन्द्र पटेल ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पूर्व के भांति इस वर्ष भी संघ द्वारा पूर्व राष्ट्रपति .डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के दिन बिलासपुर जिला मुख्यालय खारंग सम्भाग जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन मे समय 11.00 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें 110 सेवा निवृत्त शिक्षकों को और उपस्थित सेवारत सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का भी सम्मान किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में मुख्य आमंत्रित अभ्यागत.सौरभ कुमार कलेक्टर बिलासपुर, रितु पाण्डेय विधायक प्रतिनिधि,हर्षिता पाण्डेय.पूर्व अध्यक्ष.राज्य महिला आयोग, आर.एन.हीराधर संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर, संतोष कौशिक(गुरूजी)एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सेवा निवृत्त गुरूजी, रूद्र अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख सम्पादक सीजी वाल बिलासपुर,आर.पी.शर्माप्रान्ताध्यक्ष.छ.ग.प्रगतिशील पेशनर्स कल्याण संघ, पी.आर.यादव अध्यक्ष ट्रेडयूनियन कौंसिल बिलासपुर,चन्द्रशेखर तिवारी प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायपुर, कमल वर्मा प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.राजपत्रित अधिकारी संघ एवं प्रान्तीय संयोजक रायपुर, बिन्देश्वर राम प्रान्ताध्यक्ष.छ.ग.चतुर्थ श्रेणी लघुवेतन कर्मचारी संघ,डां.बी.पी.सोनी सम्भागीय संयोजक फेडरेशन बिलासपुर के कर कमलो से किया जाना है।संघ के अध्यक्ष कौशिक द्वारा बताया गया कि गरिमा मयी इस भब्य कार्यक्रम की तैय्यारी पूर्ण कर ली गई है।जिले भर के शिक्षक और कर्मचारी साथियो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये।उक्त जानकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close