2 हजार से अधिक सहायक शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

बालोद। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिले के 2295 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच ब्लाकों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही अकार्य दिवस पर वेतन रोकने की भी बात नोटिस में कही गई है। शो कॉज नोटिस जारी होने के दूसरे दिन कई सहायक शिक्षक शिक्षण कार्य में वापस लौटने लगे हैं। नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि बीते लगभग 2 साल से कोरोना काल के बाद स्कूल खुला तब शिक्षकों से यह उम्मीद बनी थी कि व स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाएंगे और अधूरे पाठ्यक्रम पूरा करने में दिलचस्पी दिखाएंगे लेकिन इसके ठीक विपरीत सहायक शिक्षकों के द्वारा गैर जिम्मेदाराना ढंग से पिछले 11 दिन से हड़ताल में बने हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

परिणाम स्वरूप स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां ठप सी हो गई है। वही नोटिस जारी करने की बात से सहायक शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर से प्रदेश भर के सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने के बाद से 14 दिसंबर को रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब किनारे बेमियादी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसमें बालोद जिले के 22 सौ से अधिक सहायक शिक्षक भी शामिल है जो वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर 11 दिसंबर से हड़ताल पर है। जिसकी वजह से नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के अलावा किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हो पा रही है परिणाम स्वरूप पालको की चिंता बढ़ती जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close