अधिकारी मुलभूत सुविधाओं पर दें विशेष ध्यान-कलेक्टर धावड़े

Shri Mi
4 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े ने उपस्थित अधिकारियों से कहां की राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र,गौठानों में वृक्षारोपण, गोधन न्याय योजना तथा पेंशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को गौठानों में लगाये गये पौधों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने तथा सुरक्षा के लिए करंज,करौंदा, मेहन्दी,बांस जैसे पौधे गौठान में लगाने को कहा। वहीं जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति ने 15 वें वित्त अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर विकास योजना बनाने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रवेश हेतु 20 फरवरी तक करें आवेदन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में जिला बिलासपुर में खेलों इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंटर आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमंे हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। प्रवेश सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। अकादमी में प्रवेश के लिए 9 से 17 वर्ष के बालक-बालिकाएं भाग ले सकते है। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।

जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित किया जायेगा। जिले में 20 फरवरी तक जमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9584113737 में संपर्क किया जा सकता है।

शुल्क देकर प्राप्त करे एपिक कार्ड

मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त तहसील में कॉमन सर्विस सेंटर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के समन्वय से मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। जहां से मतदाता अपना एपिक कार्ड निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। तहसील बलरामपुर में मतदाता निर्धारित शुल्क में एपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए राहुल मिश्रा मोबाइल नंबर 7974602133 से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार तहसीलो में रामानुजगंज में सीताराम गुप्ता मोबाईल नंबर 9617993871,वाड्रफनगर में अशोक यादव मोबाईल नंबर 6268735885,राजपुर में राकेश यादव मोबाईल नंबर 7526502547,शंकरगढ़ में रमेश पन्ना मोबाईल नंबर 9131670512 तथा कुसमी मे रितेश तिवारी मोबाईल नंबर 96444 43026 से संपर्क कर अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर जिले के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

आयुष संवाद का होगा आयोजन

11 फरवरी को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बृहस्पति सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर व आयुष संवाद आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुर्वेद की उपयोगिता तथा आयुष के अंतर्गत प्रदत्त सुविधाओं का लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close