कर्मचारी अधिकारी अपने हक की लड़ाई लड़ने और कोई भी कार्रवाई सहने के लिए तैयार

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ का अनिश्चितकालीन आंदोलन आज 11वें दिन भी पूरे जोश-ए-खरोश के साथ जारी रहा। माननीय मुख्यमंत्री के जिले में आगमन के दिन भी फेडरेशन रायगढ़ के धरना पंडाल में कर्मचारियों अधिकारियों की खचाखच भारी उपस्थिति व भीड़ ने यह जता दिया है कि,कर्मचारी अधिकारी अब अपनी हक की लड़ाई लड़ने और किसी भी तरह की कार्रवाई सहने को तैयार हैं। फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह व सचिव अनिल यादव के हवाले से जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी ने बताया कि, फेडरेशन रायगढ़ अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुका है। रायगढ़ के संयोजक से कलीमुल्लाह का कहना है कि, यदि राज्य सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को पूरा नहीं करती तो हम आंदोलन और उग्र करेंगे, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम अपने मौलिक अधिकार व हक की लड़ाई जारी रखेंगे।

विदित हो कि,फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के संयोजकों व प्रांत अध्यक्षों की आज राजधानी रायपुर में बैठक बुलाई है जिसमें सभी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों और संयोजकों से आंदोलन से संबंधित राय ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक फेडरेशन की प्रांतीय बैठक जारी है। संयोजक कलीमुल्लाह का कहना है कि, रायगढ़ जिले में फेडरेशन से सम्बद्ध सभी कर्मचारी संगठनों का यह अभिमत है कि,जब तक हमारी 2 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होती हम आंदोलन जारी रखेंगे और अपने इसी अभिमत और मंशा से फेडरेशन रायगढ़ ने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को भी अवगत करा दिया है। उक्ताशय की जानकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी ने दी है।

कोविड-19 अस्पताल में कोरोना के 5 मरीज भर्ती..अन्य मरीजों समेत व्यापारियों में दहशत..कांग्रेस नेता ने कहा..उचित व्यवस्था करे प्रशासन
READ