सेजेस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ …. 8 खेलों में 1360 बच्चे दिखा रहे अपना जौहर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय ( सेजेस) राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ । इस कार्यक्रम में भाग लेने 5 संभागों से 1360 खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचे हैं जो एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो फुगड़ी, शतरंज और बैडमिंटन में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं . प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक , स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल समेत खेल अधिकारियों अधिकारियों ने बच्चों का परिचय लेकर की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आयोजित हुए मैच में खो-खो सीनियर बालिका वर्ग में दुर्ग ने बिलासपुर को 01 के मुकाबले 12 प्वाइंट से हराया वहीं सीनियर बालक वर्ग में दुर्ग ने बिलासपुर को 4 के मुकाबले 8 पॉइंट से शिकस्त दी । जूनियर बालक वर्ग में बिलासपुर ने सरगुजा को एक के मुकाबले 2 अंकों से पटखनी दी। फुगड़ी बालिका 14 वर्ष वर्ग में रायपुर की सुमन यादव प्रथम, दुर्ग की उर्मिला द्वितीय और बिलासपुर की यामिनी राठिया तृतीय रही ।

वॉलीबॉल बॉयज में सरगुजा को दुर्ग ने 16 – 25 और 13- 25 से हराया । वही बिलासपुर और रायपुर के बीच हुए मैच में रायपुर ने बिलासपुर को 20- 25 और 16-25 से मात दी । दुर्ग और बस्तर के बीच हुए मैच में दुर्ग विजेता रही और उन्होंने बस्तर को 25- 18 और 25- 10 से हराया । फाइनल मैच रायपुर और दुर्ग के बीच खेला गया जिसे दुर्ग ने 25-13 , 17- 25, 10- 15 से जीता ।

बैडमिंटन में गर्ल्स सीनियर वर्ग में दुर्ग विजेता रही वही उपविजेता रायपुर और तृतीय स्थान बस्तर का रहा। गर्ल्स जूनियर वर्ग में दुर्ग विजेता बना वही सरगुजा को दूसरे स्थान और बिलासपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । प्रतियोगिता के फाइनल मैच कल खेले जाएंगे और दोपहर 2 प्रतियोगिता का समापन समारोह बहतराई स्टेडियम में रखा गया है जिसमें शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close