CG NEWS :हड़ताल ज़ारी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं ने राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

CG NEWS :बिलासपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठवें दिन भी ज़ारी रही था । बुधवार को सरकार को जगाने के लिए व उनकी सद्बुद्धि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ ममता द्विवेदी के साथ किया | इस दौरान जोश और भक्ति का माहौल रहा।
सभा की शुरुवात जिले की सभी परियोजना अध्यक्ष यथा गीतांजली पांडे, मोहर मरावी, मीना भोई, मीना साहू, सुचिता शर्मा, साधना बैसवाडे़ सभी ने नारेबाज़ी कर आकर्षक रुप से जोश व उर्जा बढा़ई |छाया मिश्रा ने ऊर्जा बढ़ाने के लिए गीत गाया । सावित्री बहन ने बहुत ही अच्छा भजन गाया और राज्य सरकार को सद्बुद्धि मिले ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की । अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष भारती मिश्रा ने कहा कि यदि अनिला भेड़िया का बिलासपुर जिले में आगमन होता है तो हम पूछेंगे उनसे कि आपके वित्तीय बजट में किस प्रकार का कितना भार बढ़ रहा है । जिसके कारण आपने हमारी मांगे रोक कर रखी है । हम पूछेंगे उनसे की घोषणा पत्र में जब आपकी सरकार ने इसे शामिल किया था तो तब क्यों नहीं सोचा कि छत्तीसगढ़ सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा | घोषणापत्र में किये वादे को पूरा नहीं करने से हम सब दुखी हैं |वित्तीय भार बढ़ने के नाम से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि के लिए इतना विलंब कर रही है| आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं को हड़ताल पर बैठे छः दिन हो गए ।लेकिन कोई भी आश्वासन / कोई बातचीत सरकार की तरफ से नहीं हुई है । उल्टे और कार्यवाही के नाम पर जगह-जगह से धमकियां मिल रही हैं ।आखिर यह प्रताड़ना हम कब तक सहेंगे । यही बात कह कर उन्होंने नारे लगाए । अपने 6 सूत्रीय मांगों के संबंध में गीतांजलि पांडे ने कहा कि सरकार कुपोषण दूर करने के लिए इतने प्रयास करने का दिखावा करती है । आज हम 23 तारीख से लगातार केंद्र बंद किए हुए हैं। पर पोषण के संबंध में शासन अभी तक नहीं सोच रही है ।आखिर किस तरह से छत्तीसगढ़ शासन कुपोषण दूर करना चाहती है|इस तरह से बुधवार का धरना प्रदर्शन जोश और उर्जा परिपूर्ण व भक्तिमय रहा|