CG News : वेतन विसंगति दूर किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है ।शासन की दिशा निर्देश के तहत मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरएन गुप्ता के द्वारा प्रशासन से अनुमति के बाद जिले के लगभग दो सौ अस्सी कर्मचारियों को हड़ताली कर्मियों को48 घंटे के अंदर वापस काम पर नहीं लौटने पर एस्मा के तहत कार्रवाई करने अंतिम चेतावनी दी गई है।
जिसमे 40 चिकित्सक भी शामिल है।इधर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ पीएस सिसोदिया के द्वारा संभाग के 52 स्टाफ नर्सो को एस्मा के तहत निलंबन करने की कार्रवाई की गई है हालांकि निलंबन की सूची में सरगुजा जिले की हड़ताली कर्मचारी शामिल नहीं है ।संयुक्त संचालक द्वारा बड़ी कार्रवाई किए जाने से अन्य हड़ताली कर्मियों में भी हड़कंप मचा है ।
सीएमएचओ ने बताया कि इसके पहले भी बेमुद्दत हड़ताल पर अड़े लगभग 300 कर्मियों को नोटिस जारी किया गया था। जिससे जिले के 25 हड़ताली कर्मचारी वापस लौट गए मगर अभी भी करीब 280 कर्मचारी हड़ताल पर है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संबंध में कलेक्टर के साथ बैठक हुई थी। कलेक्टर के दिशा निर्देश के तहत हड़ताल में शामिल कर्मियों को 48 घंटे का अंतिम मोहलत दिया गया है इसके अलावा अग्रिम कार्रवाई के लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को पत्र भी लिखा गया है।