हमार छ्त्तीसगढ़

CG News-समोदा को उप-तहसील का दर्जा, सहकारी बैंक खुलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। मंगलवार को मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात जिला- रायपुर के आरंग विधानसभा, ग्राम समोदा में आयोजित हुई।भेट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं।जिनमे समोदा को उप-तहसील का दर्जा दिया जायेगा।नगर पंचायत समोदा में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।

समोदा में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।उप-स्वास्थ्य केन्द्र समोदा का उन्नयन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जायेगा।ग्राम अमोदी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।

बनरसी व भण्डारपुरी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा कोरासी व चपरीद में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा। भैंसा में पुलिस चौकी जल्द ही प्रारंभ की जायेगी।

मजिठा से परसवानी तक सड़क मार्ग का निर्माण कराया जायेगा।ग्राम परसवानी में ढोड़की नाला में पुलिया का निर्माण कराया जायेगा। बोरिद से चण्डी मंदिर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।समोदा में बालक छात्रावास निर्माण करवाया जायेगा।

Chhattisgarh-कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले,सुखनाथ अहिरवार बने कोरिया के अपर कलेक्टर,देखें पूरी सूची
Back to top button
close