CG News:सूरजपुर मे अनुविभाग स्तर पर होगा जनदर्शन

अनाधिकृत कालोनियों, Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News/सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने जनदर्शन में दूरस्थ अंचलों के लोग आते देख यह निर्देश दिया कि इससे लोगों का धन और समय दोनों खर्च होता है। ऐसे बहुत से मामले है जो अनुविभाग स्तर के है।

ऐसे मामले जो अनुविभाग से संबंधित है के निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार के दिन 11.00 बजे से 01.00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को संयुक्त रूप से जनदर्शन आयोजन कर आम जनता के राजस्व एवं अन्य प्रकरणों के आवेदन लेकर उसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

ED-आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी त्रिपाठी गिरफ्तार
READ