CG News: मुख्यमंत्री की घोषणा पर भूमि आबंटन मामले में सरगुज़ा बना संभाग का पहला जिला

Shri Mi
2 Min Read

CG News: अम्बिकापुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित अमल किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंडो, चेरवा एवं बंग समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा का अमल किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन की घोषणा को पूरा करने के मामले में सरगुज़ा जिला संभाग का पहला जिला है।  जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पण्डो समाज के लिए ग्राम सुभाष नगर में खसरा क्रमांक 117 रकबा 0.202 हेक्टेयर, चेरवा समाज के लिए ग्राम सुभाषनगर में खसरा क्रमांक 319/1 रकबा 0.202 हेक्टेयर तथा बंग समाज के लिए सुभाष नगर मे ही खसरा नंबर 54 रकबा 0.230 हेक्टेयर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आबंटित की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के त्वरित अमल के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा प्रकरण से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिया गया है एवं प्रकरणो पर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।ज्ञातव्य है कि विगत 10 मई को सर्किट हाउस अम्बिकापुर में आयोजित विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों के मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा चेरवा, पंडो व बंग समाज के प्रतिनिधिमंडलों की मांग पर सामुदायिक भवन हेतु जमीन आबंटित करने की घोषणा की गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close