CG News- दो लाख के इनामी नक्सली सहित चार माओवादियों का समर्पण

CG News-सुकमा/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस-प्रशासन को फिर से एक बड़ी सफलता मिली जब दो लाख के इनामी नक्सली सहित चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
CG News-सुकमा जिले में सक्रिय दो स्थाई वारंटी नक्सली सहित चार नक्सलियों ने पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित नक्सली पूर्व में कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे।
CG News-केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 के तहत रेलवे में स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने सभी महाप्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधकों को स्टेशनों पर ‘स्वच्छता चौपाल’ लगाने का निर्देश दिया है।
श्री कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी विशेष अभियान 4.0 के तहत देश के सभी स्टेशनों पर ‘स्वच्छता चौपाल’ लगाएं।
चौपाल में जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर स्टेशन की स्वच्छता में बेहतरी हेतु सुझाव लिए जाएं जिससे स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके।