हमार छ्त्तीसगढ़

CG News- काम में लापरवाही,तीन शिक्षको का निलंबन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News। बीजापुर जिला में कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों पर डीईओं ने निलंबन की गाज गिरायी हैं। बताया जा रहा हैं कि तीनों शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही किये जाने की शिकायत मिली थी। जिसकी पुष्टि जांच में होने के बाद डीईओं ने एक्शन लेते हुए तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की गंभीर शिकातय जिला शिक्षाधिकारी को मिली थी।

बताया जा रहा हैं कि भैरमगढ़ विकासखंड में संचालित प्राथमिक शाला टुण्डेर में सहायक शिक्षक एल.बी.रामाराम कश्यप की पोस्टिंग थी। उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्य में गंभीर लापरवाही के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन ही किये जाने पर डीईओं ने शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं। भैरमगढ़ में ही संचालित प्राथमिक शाला मंगलनार में पदस्थ शिक्षक कमलनारायण मण्डावी के खिलाफ भी अध्यापन कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर डीईओं ने सहायक शिक्षक कमलनारायण मण्डावी को निलंबित कर दिया हैं।

तीसरा मामला भैरमगढ़ ब्लाॅक के माध्यमिक शाला बेंगलूर का हैं। यहां पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. महेश देव कुंजाम संकुल समन्वयक के प्रभार पर भी पदस्थ थे। बताया जा रहा हैं कि के खिलाफ कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लेते हुए डीईओं ने सहायक शिक्षक महेश देव कुंजाम को निलंबित कर दिया हैं। एक ही दिन में तीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिराने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।

विधायक बृहस्पत सिंह को भेजेंगे नोटिस, पढ़िए - पूरे मामले में विधानसभा में क्या हुआ, किसने - क्या कहा..??
Back to top button
close