शा. बहु उद्देशीय उ.म.वि. को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित किया

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तर्ज पर प्रत्येक जिला मुख्यालय के शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। जिससे इन स्कूलों का प्रचीन गौरव लौट सके और छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की अध्ययनस्थली रहे इन स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों में विकसित करने के साथ-साथ राष्ट्र भाषा हिन्दी में अध्ययन की उत्तम व्यवस्था हो सके।स्कूल के वर्तमान भवन को तोड़ा नहीं जाना है, बल्कि उसे रेस्टोर करके उस पुराने गौरव को लौटाना है. इसके लिये अनिवार्य रूप से किसी आर्किटेक्ट की सेवाएं प्राप्त की जाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह भी ध्यान रखें कि भवन का बाहरी स्वरूप प्राचीन रहे परन्तु आंतरिक रूप से उनमें समस्त लैब, पुस्तकालय, और अन्य सामग्री आधुनिक हों, तथा विद्यार्थियों के फर्नीचर, खेल सामग्री, कला सामग्री, कम्प्यूटर लैब आदि में आधुनिकता की कोई कमी न हो, जिस प्रकार स्वामी आत्मादंन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का विकास किया गया है, उसी गुणवत्ता के साथ इन स्कूलों का उन्नयन भी किया जाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close