CG NEWS :तखतपुर विवादः भाजयुमो ने तखतपुर और गनियारी में किया पुतला दहन

CG NEWS:बिलासपुर । तखतपुर के सरस्वती शिशुमंदिर में क्षेत्रीय विधायक की मौज़ूदगी में शनिवार को हुए विवाद को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को तखतपुर और बीजेपी ने गनियारी में मुख़्यमंत्री और विधायक का पुतला दहन किया । इस दौरान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय भी मौज़ूद थी ।
आरोप है कि शनिवार को तखतपुर के सरस्वति शिशु मंदिर के एक कार्यक्रम को दौरान विधायक की मौज़ूदगी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से मारपीट की थी । इसके विरोध में भाजयुमों तखतपुर की ओर से इतवार को तखतपुर के पुराना बस स्टैंड में मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला दहन किया गया । इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के साथ ही भाजयुमो के सभी पदाधिकारीगण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस के आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही नही हो जाती तब तक भाजयुमो सड़क की लड़ाई जारी रखेगी।
इसी तरह हर्षिता पाण्डेय की मौज़ूदगी में गनियारी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पुतला दहन किया ।