CG News-पाली मे समीक्षा बैठक लेने के बाद तातापानी जाएंगे मुख्यमंत्री,देखे शैड्यूल

Shri Mi
1 Min Read

CG News: रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के तातापानी संक्रांति परब 2023 तथा खैरागढ़ में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे और कोरबा जिले के पाली में प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG News-मुख्यमंत्री निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को सुबह 9.30 बजे कोरबा जिले के अंतर्गत पाली में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। वे वहां पाली में 10.35 बजे शिव मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.05 बजे पाली स्कूल हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.05 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत ग्राम तातापानी पहुंचेंगे और वहां तातापानी संक्रांति परब 2023 में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे तातापानी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पहुंचेंगे और वहां राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् अपरान्ह 3.55 बजे खैरागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close